जनवरी का एक और धमाकेदार आईपीओ लक्ष्मी डेंटल आईपीओ laxmi dental ipo

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड कंपनी जो डेंटल प्रोडक्ट से रिलेटेड कंपनी है जिसका आईपीओ आ रहा है लक्ष्मी डेंटल आईपीओ 13 जनवरी 2025 से ओपन हो रहा है और जिसका क्लोजिंग 15 जनवरी 2025 को है | यह आईपीओ 698.06 करोड रुपए का होने वाला है जिसमें 138 करोड रुपए फ्रेश इश्यू है और 560.006 करोड रुपए ऑफर फॉर सेल है | इस आईपीओ का फेस वैल्यू ₹2 होने वाला है इस आईपीओ का प्राइस बैंड जो फिक्स किया गया है वह 407 रुपए से 428 रुपए पर शेयर है | इसआईपीओ में अप्लाई करने के लिए मिनिमम 23 शेयर का एक लोट लेना पड़ेगा जिसका मिनिमम प्राइस 14124 rs है | इस आईपीओ का टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 20 जनवरी 2025 है यह आईपीओ बीएससी और एनएससी दोनों ही एक्सचेंज पर लिस्ट होगा | इस आईपीओ में प्रमोटर होल्डिंग आईपीओ आने से पहले 46.56 परसेंट था |

इस आईपीओ का एलॉटमेंट डेट 16 जनवरी 2025 है | लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का अलॉटमेंट जिन्हें नहीं मिलेगा उनका पैसा उनके खाते में 17 जनवरी 2025 को रिफंड हो जाएगा और जिन्हें इस आईपीओ का अलॉटमेंट मिलेगा उन्हें इस आईपीओ का शेयर उनके डिमैट अकाउंट में 17 जनवरी 2025 को क्रेडिट हो जाएगा और इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 जनवरी 2025 को दोनों ही एक्सचेंज पर सुबह 10:00 बजे होगा | लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का लोट साइज रिटेल कैटेगरी में एक लोट 33 शेयर्स का होगा , रिटेल कैटेगरी में एक लोट 14124 मिनिमम अमाउंट का होगा वही स्मॉल HNI 15 लोट यानी की 495 शेयर का होगा जिसका कुल अमाउंट 211860 रुपए हो जाएगा | और बिग एच एन आई कैटेगरी में 71 लोट का एक लोट होगा जो की 2343 शेयर्स का होगा जिसका कुल अमाउंट 1002804 रुपए का होगा | लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज के दिन 8 जनवरी 2025 को 160 रुपए का ग्रे मार्केट प्रीमियम चल रहा है जो की 37.38 प्रतिशत है | तो यह रहा लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का फुल डीटेल्स |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top