इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें How to check Indo Farm Equipment Ipo Allotment status

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ जो कि 31 दिसंबर 2024 को ओपन हुआ था और 2 जनवरी 2025 को क्लोज हुआ | इसका आईपीओ साइज 260.15 करोड़ का था| इस आईपीओ में total 227 गुना एप्लीकेशन पड़ा और रिटेल पोर्शन में 102 गुना लगभग अप्लाई हुआ | इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का एलॉटमेंट डेट 3 जनवरी 2025 है और जिन लोगों ने इस आईपीओ में अप्लाई किया है अगर वह इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि उन्हें अलॉटमेंट मिला है या नहीं तो स्टेटस को चेक करने के लिए उन्हें इस आईपीओ के रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर जाना होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का रजिस्टर मांस सर्विसेज लिमिटेड है

INDO FARM IPO REGISTRAR WEBSITE LINK

और रजिस्टर के वेबसाइट पर जाने के बाद आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस पर क्लिक करना होगा

अभी फिलहाल अलॉटमेंट का स्टेटस नहीं आया है जिसके कारण पेज पर कुछ इस तरह से दिख रहा है

लेकिन जैसे ही अलॉटमेंट आएगा तो यहां पर आपको डीटेल्स फुल करने के लिए ऑप्शंस दिख जाएंगे

उसके बाद एक पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको अपना पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर फिल करना होगा कैप्चा फिल करना होगा |

उसके बाद आप इस आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे और जिन्हें यह आईपीओ अलॉट होगा उनका शेयर उनके खाते में 6 जनवरी 2025 को डिमैट अकाउंट में देखने लग जाएगा और इस आईपीओ का लिस्ट इंग 7 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे होगा | और जिन्हें इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का एलॉटमेंट नहीं मिला होगा तो उनका ब्लॉक पैसा तो उनका ब्लॉक पैसा उनके बैंक खाते में रिफंड 6 जनवरी 2025 को हो जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top