How to apply IPO from Groww App? Groww ऐप से IPO में आवेदन कैसे करे ? नए साल 2025 में बहुत सारे आईपीओ आने वाले हैं| और शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं| बहुत सारे इन्वेस्टर आईपीओ में अप्लाई करके प्रॉफिट बनाते हैं और बहुत से लोगों को आईपीओ में कैसे अप्लाई करना है उसके बारे में जानकारी न होने के कारण भी अप्लाई नहीं कर पाते हैं| इस समय बहुत सारी आईपीओ आए और 50% और उससे ज्यादा तक का प्रॉफिट दिए| तो अगर आप Groww App यूजर है और आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां हम लोग जानेंगे कि Groww ऐप से IPO में आवेदन कैसे करे ? How to apply IPO from Groww App ?
Steps For How to apply IPO from Groww App? Groww ऐप से IPO में आवेदन कैसे करे ?
ग्रो एप से आईपीओ अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप अपना Groww App मोबाइल में या कंप्यूटर में ओपन करेंगे |
अगर आप आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तोGroww App का लिंक नीचे दिया हुआ है उस पर क्लिक करके आप अपना Groww App पर डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
Open a Demate Account on Groww App
उसके बाद थोड़ा सा स्क्रोल कर करके जैसे ही आप नीचे जाएंगे तो प्रोडक्ट्स एंड टूल्स वाले section में आपको 4th नंबर पर आईपीओ का एक section दिखेगा
उसे पर क्लिक करेंगे , क्लिक करते ही बहुत सारी आईपीओ के लिस्ट खुल जाएंगे जिसमें जो भी आईपीओ ओपन है वह ओपन वाले section में दिखाएंगे जितने सारे आईपीओ ओपन है और उसका वह किस दिन क्लोज होने वाले हैं उसका डेट भी दिखाएगा और priceका रेंज भी दिखाएगा और उसके ठीक नीचे अपकमिंग आईपीओएस का भी लिस्ट दिखाएगा अगर आपको अप्लाई करना है आईपीओ में तो ओपन आईपीओ वाले क्षेत्र में जिस भी आईपीओ को आप अप्लाई करना चाहते हैं उसे आईपीओ पर आईपीओ के अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करेंगे
तो एक पॉप अप आएगा जिसमें आईपीओ का लोट साइज दिखाएगा शेयर्स का लोट bit प्राइस दिखाएगा और उसी के ठीक नीचे cut off प्राइस पर क्लिक करना होगा अगर आप रिटेल कैटेगरी में अप्लाई करना चाहते हैं तो
और ठीक नीचे एक कंटिन्यू का बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करने के बाद आपको अपना यूपीआई आईडी fill करना होगा उसके ठीक नीचे टर्म एंड कंडीशन पर चेक बॉक्स को क्लिक करेंगे सही का निशान उसमें लगाएंगे और उसके ठीक नीचे अप्लाई फॉर आईपीओ पर क्लिक करेंगे अप्लाई फॉर आईपीओ पर क्लिक करते ही done लिखा हुआ आएगा
उसके बाद आपके यूपीआई एप में एक मैंडेट आएगा उतने प्राइस का जितने प्राइस का जितने अमाउंट का आईपीओ रहेगा तो उसे ऐप को आप खोलेंगे फॉर एग्जांपल अगर आपने Gpay का यूपीआई आईडी दिया है तो आपको Gpay खोलना होगा अगर आपने फोनपे का यूपीआई आईडी दिया है तो आपको फोनपे खोलना होगा और उसमें कुछ ही देर में एक Mandate आएगा जो कि पॉप-अप होगा आपके यूपीआई एप के स्क्रीन पर और उसे मैंडेट को आपको ऑथराइज्ड पर click करना होगा ऑथराइज्ड पर click करते ही एक नेक्स्ट का बटन देगा उसके बाद आपको यूपीआई पिन पर क्लिक करना होगा यूपीआई पिन पर क्लिक करते ही आप यूपीआई पिन डालेंगे और हां ध्यान रखेंगे कि इतना बैलेंस आपके खाते में होना चाहिए और done करते ही उतना बैलेंस आपका ब्लॉक हो जाएगा |
इस तरह से आप ग्रो अप में आईपीओ के लिए अप्लाई कर पाएंगे अप्लाई करने के कुछ दिन के बाद अगर आपको आपका अलॉटमेंट मिलता है अलॉटमेंट वाले डेट पर आप रजिस्टर के वेबसाइट पर जाकर के अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं अगर मिलता है तो जिस दिन आईपीओ लिस्ट होने वाला रहेगा उसे दिन वह आपके Groww App के होल्डिंग क्षेत्र में दिखेगा और 10:00 am के बाद आप उसे sale कर सकते हैं | लिस्टिंग वाले दिन अगर आपको अलॉटमेंट नहीं मिलता है अगर आईपीओ आपको नहीं मिलता है अलॉट नहीं होता है तो जो है अलॉटमेंट के अगले दिन या रिफंड का जो आईपीओ का डेट होगा उसे दिन वह मैंडेट जो है कैंसिल हो जाएगा जो कि आपका अमाउंट ब्लॉक हुआ है कैंसल्ड हो जाएगा और आपके खाते में उतना बैलेंस फिर से देखने लग जाएगा इस तरह से आप ग्रो अप में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं|