नया साल 2025 शुरू हो चुका है और आईपीओ का भी मार्केट इस वर्ष काफी अच्छा होने की संभावना है बहुत ही बड़े बड़े आईपीओ इस वर्ष आने की तैयारी में है|
पिछला वर्ष 2024 आईपीओ के हिसाब से काफी अच्छा वर्ष रहा और बहुत सारे आईपीओ 2024 में आए और बहुत अच्छा पैसा बनाकर करके इंवेटर को दिए | 2024 में Mainboard के बहुत सारे आईपीओ जो की 50% से भी ज्यादा का मुनाफा दिए वही SME आईपीओ भी बहुत सारे आए जो की 90% तक का मुनाफा दिए 2024 में बहुत ही अच्छे-अच्छे आईपीओ आए और अच्छा रिटर्न दे करके गए | दिसंबर मंथ में भी काफी आईपीओ आया और अच्छा रिटर्न दिया पिछले मंथ दिसंबर में मोबिक्विक , विशाल मेगा मार्ट , सीनरीज फार्मा जैसे आईपीओ आए और अच्छा रिटर्न दे करके गए | जनवरी मंथ भी स्टार्ट हो गया है जनवरी 2025 मंथ भी शुरू हो गया है और IPO आना शुरू हो गए हैं |
Upcoming ipo in January 2025 video
जनवरी मंथ का फर्स्ट आईपीओ इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ आया और इसमें काफी ही अच्छा सब्सक्रिप्शन देखने को मिला लगभग 227 गुना सब्सक्रिप्शन इस आईपीओ में देखने को मिला | इंडो फार्म आईपीओ जिसका लिस्टिंग 7 जनवरी को होगा और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी काफी अच्छा चल रहा है इस समय इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40% के ऊपर का है और नेक्स्ट वीक में ही शुरू हो रहे कुछ आईपीओएस जिनमें से एक है स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ जो 6 जनवरी से शुरू होगा और 8 जनवरी को बंद होगा इसका भी ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी अच्छा चल रहा है| फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 60% के ऊपर है
![](https://investsepahle.com/wp-content/uploads/2025/01/standard-glass-lining.png)
और इसके साथ-साथ और भी दो IPO आने की तैयारी में है जो की ओपन होंगे 7 जनवरी को और क्लोज होंगे 9 जनवरी को
1. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड आईपीओ – क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड आईपीओ जो 7 जनवरी को ओपन होगा और 9 जनवरी को क्लोज होगा और
![](https://investsepahle.com/wp-content/uploads/2025/01/quadrant-future-tek.png)
2. कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट आईपीओ –
![](https://investsepahle.com/wp-content/uploads/2025/01/capital-infra-trust.png)
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट आईपीओ यह भी 7 जनवरी को ओपन होगा और 9 जनवरी को क्लोज होगा | फिलहाल यह दो आईपीओ जनवरी के सेकंड वीक में आने वाले हैं इसके साथ-साथ और भी बहुत सारे आईपीओ की लिस्ट तैयार है जो की जनवरी मंथ में ही देखने को मिल सकते हैं |
साथ ही साथ 2025 में कुछ बड़े आईपीओ आने की संभावना है जिनमें से एक है रिलायंस का जिओ का आईपीओ जो की बहुत ही बड़े होने वाला है और इसके साथ-साथ और भी बहुत सारी आईपीओ 2025 में आने वाले हैं |
तो बहुत सारे अपकमिंग आईपीओ जो 2025 में आएंगे उनके बारे में हमनेजाना